Wednesday 3 May 2017

नेटवर्किंग बेसिक


नेटवर्क में क्या है:

एक नेटवर्क कुछ Computer या अन्य devices का एक group है जो data और अन्य resources को  आपस में share कर सकते हैं। सभी connected सिस्टम को node कहते है । सभी devices को नेटवर्क में एक दुसरे से  connected रहने के लिए एक medium की आवश्यकता होती है। Medium, wired या wireless कैसा भी हो सकता है ।



Wired Network (वायर्ड नेटवर्क):

Wired नेटवर्क  में कंप्यूटर या अन्य device एक वायर्ड medium जैसे कि एक लैन केबल (Lan cable) या एक डाटा केबल (Data cable) से  आपस में जुड़े होते हैं।



Wireless Network (वायरलेस नेटवर्क)

वायरलेस नेटवर्क में कंप्यूटर या अन्य device एक वायरलेस medium जैसे कि वाई-फाई (Wai-Fai) या ब्लूटूथ (Bluetooth) से आपस में जुड़े होते हैं ।



कंप्यूटर नेटवर्किंग technology में विभिन्न तरीकों नेटवर्क को एक-दुसरे सेअलग किया जा सकता है नीचे दिये गये चित्र से हम अलग-अलग प्रकार के नेटवर्क को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं -



Different types of networks(नेटवर्क के प्रकार)

कंप्यूटर नेटवर्क अलग-अलग type हैं, हम उन्हें अलग-अलग श्रेणियों में वर्गीकृत कर सकते हैं।



PAN (Personal Area Network) पर्सनल एरिया नेटवर्क

पर्सनल एरिया नेटवर्क हमारे कंप्यूटर और अन्य उपकरणों जैसे मोबाइल, लैपटॉप, अन्य मीडिया उपकरणों को एक बहुत ही छोटे से क्षेत्र में जोड़ता है जैसे कि हमारे घर में।



LAN (Local Area  Network)लोकल एरिया नेटवर्क

एक लोकल एरिया नेटवर्क छोटे geographical area जैसे ऑफिस, स्कूल, कॉलेज आदि में कंप्यूटर या अन्य devices को आपस में connected करता है । LAN किसी अकेले व्यक्ति या किसी organization द्वारा नियंत्रित और प्रबंधित किए जाते हैं।



MAN (Metropolitan Area Network) मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क

एक metropolitan area network, लोकल एरिया नेटवर्क से ज्यादा बड़े लेकिन वाइड एरिया नेटवर्क( WAN)  से छोटी एरिया में कंप्यूटर या और devices को आपस में connect करता है, जैसे कि  कोई शहर या किसी office की अलग - अलग branch। आम तौर पर मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क किसी एक ही ऑर्गेनाइजेशन द्वारा नियंत्रित और संचालित होते  है जैसे कि government या
large corporation



WAN (Wide Area Network) वाइड एरिया नेटवर्क

वाइड एरिया नेटवर्क बहुत से  लोकल एरिया नेटवर्क(LAN) और मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क कोआपस में जोड़ता  है। एक वाइड एरिया नेटवर्क एक बहुत बड़ी geographical area को एक नेटवर्क में जोड़ती है । इंटरनेट वाइड एरिया नेटवर्क का सबसे बड़ा उदारहरण है। अधिकांश वाइड एरिया नेटवर्क  (इंटरनेट की तरह) किसी भी एक संगठन के स्वामित्व में नहीं हैं ।



SAN (Storage Area Network) स्टोरेज एरिया नेटवर्क

स्टोरेज एरिया नेटवर्क एक प्रकार का लोकल एरिया एत्वोर्क है जो कि बहुत बड़े डेटा (Data) को  store करने और डिजिटल सूचना के Transfar को नियंत्रित के लिए बनाया गया है। एक SAN  का प्रयोग आमतौर पर बड़ी business organization अपने डाटा storage और management के लिये करती हैं जैसे कि google और facebook




इन सबके अलावा और कुछ नेटवर्क भी होते हैं जैसे कि   वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क [VPN (Virtual Private Network)] और   कैंपस एरिया नेटवर्क [CAN (Campus Area Network)]

इन नोट्स को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये लिंक का प्रयोग करें -
https://drive.google.com/open?id=0B6Ov-Oe4YuYUSTR6MXBTaDMtdG8

No comments:

Post a Comment