Wednesday, 3 May 2017

नेटवर्क टोपोलॉजी


नेटवर्क टोपोलॉजी (Network Topology) से हमे पता चलता है कि किसी भी नेटवर्क में connected विभिन्न नोड्स (nodes) (प्रेषक/sender और रिसीवर/receiver) किस प्रकार एक दुसरे से जुड़े हैं।

नेटवर्क टोपोलॉजी को परिभाषित करने के दो तरीके हैं:
  • Physical topology (फिजिकल टोपोलॉजी)
  • Logical topology (लॉजिकल टोपोलॉजी)

Physical नेटवर्क टोपोलॉजी workstations का वास्तविक ज्यामितीय लेआउट(geometric layout) है। कुछ सामान्य टोपोलॉजी बस(Bus), स्टार(Star), रिंग(Ring), मैश(Mesh), ट्री(Tree) और हाइब्रिड(Hybrid) हैं




BUS Topology(बस टोपोलॉजी)

बस टोपोलॉजी एक नेटवर्क प्रकार है जिसमें हर कंप्यूटर और नेटवर्क डिवाइस एक ही केबल(cable) से जुड़े रहते हैं। जब इसके बिल्कुल दो endpoint होते हैं, तो इसे liner बस टोपोलॉजी कहा जाता है ।



Features(विशेषताएं):

बस टोपोलॉजी का इस्तेमाल छोटे नेटवर्क में किया जाता है, बस टोपोलॉजी में डेटा का संचरण(transfar) केवल एक दिशा में होता है और सभी डिवाइस एक ही केबल से जुड़े होते  हैं।

Advantage of bus topology(बस टोपोलॉजी के लाभ)

  • इस टोपोलॉजी की लागत कम होती है
  • अन्य टोपोलॉजी के मुकाबले इसमें कम cable लगती है
  • इस टोपोलॉजी को समझना आसान है
  • नेटवर्क का विस्तार करना काफी आसन है

Disadvantage of bus topology(बस टोपोलॉजी के नुकसान)

  • यदि केबल(cable) fail  होती है तो पूरा नेटवर्क fail हो जाता है
  • यदि नेटवर्क में ज्यादा treffic है या ज्यादा कंप्यूटर जुड़े हैं तो नेटवर्क कीperformence कम हो जाती है
  • केबल को  एक सीमित लंबाई तक ही use कर सकते हैं
  • इसकी गति धीमी होती  है

Ring Topology(रिंग टोपोलॉजी)

इस टोपोलॉजी में प्रत्येक कंप्यूटर एक Ring के रूप में दूसरे से जुड़े रहते  हैं  अंतिम कंप्यूटर पहले कंप्यूटर से जुड़ा होता है। प्रत्येक कंप्यूटर के दो पड़ोसी कंप्यूटर होते हैं



Features(विशेषताएं):

रिंग टोपोलॉजी में data loss को रोकने के लिए रिपीटर(repeters) का उपयोग किया जाता है क्योंकि डेटा को सभी जुड़े कम्पूटर को ट्रांसमिट करना होता है । इस टोपोलॉजी में डेटा का ट्रांसमिशन एक ही दिशा में होता  है ।डेटा को एक क्रम में  बिट-बाय-बिट(bit-by-bit) तरीके से स्थानांतरित किया जाता है क्योकि ट्रांसमिट किये डेटा को हर desired नोड तक पहुचना चाहिए ।

Advantage of ring topology(रिंग टोपोलॉजी के लाभ)

  • नेटवर्क को स्थापित(install) करने और नेटवर्क का विस्तार(expend) करने में कम लागत आती है
  • नेटवर्क में और अधिक nodes को जोड़ने से भी data ट्रांसफर में कोई अंतर नहीं पड़ता क्योकि जिस नोड के पास access होता है सिर्फ वही data को ट्रांसफर कर सकते हैं । 

Disadvantage of ring topology(रिंग टोपोलॉजी के नुकसान)

  • एक भी node के fail होने पर पूरा नेटवर्क प्रभावित होता है
  • नेटवर्क में कोई node जोड़ने या हटाने में भी पूरा का पूरा नेटवर्क प्रभावित होता है
  • नेटवर्क में कोई खराबी आने पर troubleshooting करना मुश्किल होता है   

Star Topology(स्टार टोपोलॉजी)

स्टार टोपोलॉजी में सभी कंप्यूटर एक केंद्रीय कनेक्शन point से जुड़े होते हैं जो एक HUB या Switch हो सकता है । devices को switch या hub से जोड़ने के लिये UTP ethernet केबल का प्रयोग होता है




Features(विशेषताएं):

प्रत्येक नोड का central डिवाइस के साथ अलग कनेक्शन होता है
इस टोपोलॉजी में twisted-pair, Optical Fibre या coaxial cable किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं

Advantage of star topology(स्टार टोपोलॉजी के लाभ)

  • Troubleshooting करना काफी आसन है
  • traffic और nodes कम होने के कारण नेटवर्क की speed तेज़ होती है
  • Setup करना और modify करना आसन होता है
  • किसी भी node के fail होने पर बाकि नेटवर्क में कोई भी फर्क नही पड़ता

Disadvantage of star topology(स्टार टोपोलॉजी के नुकसान)

  • Installation की लागत अधिक होती है
  • Central डिवाइस के fail होने पर पूरा नेटवर्क fail हो जाता है

Mesh Topology(मैश टोपोलॉजी)

इस टोपोलॉजी में सभी डिवाइस पॉइंट-टू-पॉइंट(point-to-point) कनेक्शन से जुड़े होते हैं, अगर नेटवर्क में N डिवाइस हैं तो हर डिवाइस के लिए N(N-1)/2 कनेक्शन लिंक होते हैं ।


मैश टोपोलॉजी में data ट्रांसफर कि लिए दो तरीके होते हैं Routing और Flooding

Flooding   इस तकनीक में एक सामान data सारे नेटवर्क में ट्रांसमिट किया जाता है इसमें किसी भी routing logic कि जरुरत नही पड़ती
Routing  इस तकनीक में जरुरत के हिसाब से nodes को आपस में जोड़ने के लिए routing logic कि जरुरत होती है

Features(विशेषताएं):

  • सभी nodes आपस में पूरी तरह से connected रहते हैं,
  • एक कनेक्शन लिंक के बंद होने पर भी दूसरा लिंक काम करता रहता है
  • सुरक्षित
  • नेटवर्क flexible नही होता

Advantage of mesh topology(मैश टोपोलॉजी के लाभ)

  • प्रत्येक कनेक्शन अपना डेटा-लोड ले सकता है
  • अधिक सुरक्षा और गोपनीयता प्रदान करता है
  • किसी भी fault को आसानी से सही किया जा सकता है

Disadvantage of mash topology(मैश टोपोलॉजी के नुकसान)

Install करने में अधिक लागत लगती है
Configure करना मुश्किल होता है

Tree Topology(ट्री टोपोलॉजी)

इस टोपोलॉजी में एक मुख्य root node होता है और सभी node इसी root के साथ पदानुक्रम(hierarchy) में जुड़े होते हैं, इस टोपोलॉजी को hierarchical टोपोलॉजी भी कहते हैं । इस टोपोलॉजी में कई सारी star टोपोलॉजी एक दुसरे से bus कि रूप में  जुडी होती हैं तथा केवल hub, bus से सीधे जुड़ा होता है और hub अपने नीचे कि सभी device के लिए root का काम करता है


  
Features(विशेषताएं):

  • अगर nodes या workstation समूह में हैं तो ये टोपोलॉजी सबसे बेहतर होती है
  • वाइड एरिया नेटवर्क में इसका उपयोग होता है
  • ये star और bus टोपोलॉजी का ही एक मिलाजुला विस्तार है

Advantage of tree topology(ट्री टोपोलॉजी के लाभ)

  • Devices का प्रबंधन करने में आसानी होती  है
  • नए nodes को जोड़ना काफी आसान होता है
  • किसी भी खराबी का पता लगाना काफी आसान होता है

Disadvantage of tree topology(ट्री टोपोलॉजी के नुकसान)

  • इसकी लागत बहुत अधिक होती है
  • बहुत अधिक मात्रामें cable लगानी पड़ती है
  • Central कनेक्शन device के ख़राब होने पर पुरे नेटवर्क पर असर होता है
  • रख-रखाव करना मुश्किल होता है

Hybrid Topology(हाइब्रिड टोपोलॉजी)

Hybrid टोपोलॉजी अलग-अलग प्रकार कि टोपोलॉजी को मिलाकर बनी है अगर हमअलग अलग टोपोलॉजी को एक साथ connect करेंगे तो haybrid टोपोलॉजी बनेगी ।



Features(विशेषताएं):
ये दो या दो से अधिक टोपोलॉजी का मिश्रण है
इसमें सभी प्रयुक्त टोपोलॉजी कि सभी लाभ और नुकसान होते हैं

Advantage of hybrid topology(हाइब्रिड टोपोलॉजी के लाभ)

किसी भी खराबी का पता लगाना और उसका समाधान करना बहुत आसन होता है
ये टोपोलॉजी बहुत प्रभावी और flexible है
नेटवर्क के आकर को बढ़ाना काफी आसान रहता है

Disadvantage of hybrid topology(हाइब्रिड टोपोलॉजी के नुकसान)

अधिक लागत लगती है

इसका डिजाईन काफी जटिल होता है

इन नोट्स को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये लिंक का प्रयोग करें -
https://drive.google.com/open?id=0B6Ov-Oe4YuYUeGM4bkl5dHc3eWc

No comments:

Post a Comment